स्टेट डेस्क: लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात हुई है। दिल्ली दौरे पर गए सीएम नीतीश से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की है।
मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर से हमारे पुराने संबंध रहे हैं। हालांकि प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बात हुई, इस सवाल के जवाब पर सीएम नीतीश ने कुछ नहीं कहा।
वहीं प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोविड हो गया था। उसके बाद वे पहली बार दिल्ली आए हैं। लिहाजा उनसे मुलाकात करने गए थे। इसके अलावा और कोई बात सीएम नीतीश कुमार से नहीं हुई है।
गौरतलब है कि जदयू में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही जदयू के वरिष्ठ नेताओं से प्रशांत किशोर की तल्खी हो गई। रिश्तों में आई तल्खी के बाद प्रशांत किशोर ने जदयू छोड़ दिया था। प्रशांत किशोर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लिए काम करने लगे। हाल के दिनों तक वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े रहे।