एम्सतेलवीन (नीदरलैंड), स्पोर्टस डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में नीदरलैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर दिया है। इंग्लैंड ने तीन वनडे की सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इस श्रृंखला के हीरो कप्तान और विकेटकीपर बैटर जोस बटलर रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उन्होंने श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ बटलर ने महेंद्र सिंह धोनी का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड किसी एक वनडे श्रृंखला में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का है। बटलर धोनी से दो सिक्स आगे निकल गए हैं।
दरअसल, बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 छक्के लगाए। 17 साल, 2005 में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 17 छक्के जड़े थे। इस तरह बटलर ने बतौर विकेटकीपर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अब जोस बटलर बतौर विकेटकीपर किसी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर हो गए हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर एबी डिविलियर्स (16 छक्के के साथ) हैं।