‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘लाइगर’ ने का बुरा हाल, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई

एंटरटेनमेंट जोन ट्रेंडिंग

मनोरंजन डेस्क। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा के साथ बीते दिनों जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। उसके बाद हाल ही में रिलीज हुई अखिल भारतीय फिल्म लिगर से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दुर्भाग्य से दर्शकों ने इसे भी नकारना शुरू कर दिया।

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लिगर साल की सबसे बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म थी। फिल्म को लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। ओपनिंग डे की कमाई को देखते हुए माना जा रहा था कि यह ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। 25 अगस्त को रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित फिल्म लिगर ने कथित तौर पर दूसरे दिन केवल 16 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन में 40% से अधिक की गिरावट दर्ज की। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग समेत करीब 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

बता दें कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म लिगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, वहीं अनन्या पांडे ने इस फिल्म के जरिए तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था। फिल्म में विजय देवराकोंडा के साथ राम्या कृष्णन, रोनीथ रॉय और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।