कोरोना के मामलों में कमी के बाद शिक्षा मंत्री ने किया एलान, बिहार में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में सात फरवरी से सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल खुल जाएंगे. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अगले सोमवार यानि सात फरवरी से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि कई ऐसे राज्य हैं जहां स्कूल खोले जा चुके हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के आधा दर्जन राज्यों में बिहार से अधिक संक्रमण था. कोरोना का खतरा भी काफी अधिक रहा है, इसके बाद भी वहां स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में बिहार में स्कूलों के खोलने का फैसला लिया गया है.

शिक्षा विभाग भी दे चुका था संकेत
बता दें कि शिक्षा विभाग भी स्कूल खोलने को लेकर पहले ही संकेत दे चुका था. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीते सोमवार को कहा था कि प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकारी एवं निजी विद्यालयों को खोलने पर निर्णय जल्द लिया जाएगा. इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से इस हफ्ते आपदा प्रबंधन समूह की होने वाली बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि बिहार में बीएसईबी के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो गई है. राज्य के 1,471 परीक्षा केंद्रों पर इस बार 13,15,939 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 6,48,518 छात्राएं और 6.97,421 छात्र हैं. इसलिए यह भी एक संकेत थी कि स्कूल खोले जा सकते हैं.