कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। 27 अगस्त से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू होने जा रही है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए महापौर प्रमिला पांडे शुक्रवार को रवाना होंगी। शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महापौर परिषद की बैठक का शुभारंभ करेंगे।
इससे पहले अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक 13 और 14 मई को कानपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें सात शहरों के मेयर शामिल हुए थे, कानपुर अधिवेशन में नगर निगम के अधिकार बढ़ाने और 74वां संविधान संशोधन लागू करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि अधिवेशन में सभी जगहों के महापौर योजनाओं, क्रियान्वयन और विसंगतियों पर चर्चा करेंगे।
महापौर के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य रूप से एक देश एक संविधान पर फोकस रहेगा। जिससे ना केवल नगर निगमों में बेहतर कामकाज संभव होगा बल्कि प्रशासन की जवाबदेही भी तय की जा सकेगी। बैठक में पास सभी प्रस्तावों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी सौंपा जाएगा।