मोहनियां,गोपालगंज के बाद आलोक कुमार की तीसरी पोस्टिंग दालकोला चेकपोस्ट… पढ़ें दालकोला चेकपोस्ट के ऑपरेटर आलोक कुमार पर बिफोरप्रिन्ट का खुलासा…

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha: दालकोला चेकपोस्ट पर आलोक कुमार की तीसरी बार हुई पोस्टिंग से विभाग भी हतप्रभ है.बताते चलें कि दालकोला चेकपोस्ट पर कार्यरत संविदाकर्मी आलोक कुमार इतने बड़े पहुंच वाले और रसूखदार है कि एक के बाद एक चेकपोस्ट मिलता गया.आलोक कुमार की जहां इच्छा हुई वहीं अपना स्थान्तरण करवा लिया.इनसे अधिकारी भी काफी खुश रहते है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस बात की जानकारी जब विभाग से ली गई तो उन्होंने कहा इस मामले की जानकारी नहीं है.विभाग को जानकारी मिली है तो विभाग अवश्य आलोक कुमार के बारे में जांच करेगी.बताते चलें कि जिला परिवहन कार्यालय की देखरेख में चल रहे पूर्णिया का दालकोला चेकपोस्ट पूरी तरह अनियमितताओं से घिरा हुआ है.बताते चलें कि 7 सिस्टर के नाम से विख्यात पूर्णिया का दालकोला चेकपोस्ट आये दिन विवादों से घिरा रहता है.प्रत्येक दिन ऑपरेटरों और ट्रक चालक के साथ कुछ न कुछ बातें होना चेकपोस्ट की दिनचर्या में शामिल हो चुका है.

बिफोरप्रिन्ट की टीम जब दालकोला चेकपोस्ट पर कवरेज कर रही थी तो उस दौरान कई ट्रक चालकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सर हमलोगों को रास्ते के लिये रसीद की जरूरत पड़ती है.लेकिन यहां पर बिना रसीद के ही जाने के लिये कहते है.पूछने पर ट्रक चालकों ने बताया कि इस चेकपोस्ट पर प्रायः सर्वर डाउन से लेकर कई तरह की शिकायत रहने की वजह से हमलोगों को रसीद नहीं मिलता है.जिससे रास्ते में हमलोगों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है.लेकिन हमलोगों की इस समस्याओं से किन्ही को कोई मतलब नहीं.