Purnia, Rajesh Kumar Jha : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही पूर्णिया में संपन्न हो गया छठ महापर्व,भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए जलाशयों पर उमड़ी भीड़.सुबह 4 बजे से ही जलाशयों का बदल गया था नजारा.उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ है नेम निष्ठा का महापर्व छठ संपन्न हो गया. भगवान भास्कर को सोमवार की सुबह अर्ध्य देने के लिए जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.नदी,तालाब और जलाशयों पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी की पैर रखने को जगह नहीं मिल रहे थे.
इसके बावजूद सौहार्दपूर्ण वातावरण में भक्तों ने पूरे जिले में नेम निष्ठा के इस महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर छठ महापर्व को संपन्न कराया.4 दिन इस पर्व के आखिरी दिन जलाशयों पर सुबह 4 बजे से श्रद्धालु और व्रती बैठकर भगवान भास्कर के आगमन (उदय होने ) का इंतजार कर रहे थे.सुबह 5 बजकर 43 मिनट में जैसे ही सूर्य भगवान ने लालिमा बिखेरी व्रतियों ने अर्ध्य देना शुरू कर दिया.
छठ को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहा जिला प्रशासन
छठ महापर्व को लेकर प्रशासन के स्तर पर जिलों के सभी जलाशयों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.इन की साफ सफाई तो प्रशासन के स्तर पर पहले ही कर दी गई थी.परंतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जगह पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी के साथ साथ बड़े जलाशयों पर गोताखोर और वोट की भी व्यवस्था की गई थी.कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले के सभी अनुमंडलों में शांतिपूर्ण रहा.
आयुक्त,आईजी,जिलापदाधिकारी,नगर आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दी छठ महापर्व की शुभकामना..
छठ महापर्व के समापन पर प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ, पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी,जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत,नगर आयुक्त आरिफ हसन एवं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने जिले के सभी लोगों को बधाई दी है.उन्होंने कहा कि नेम निष्ठा के इस महापर्व को संपन्न कराने में आपलोगों का अपेक्षित सहयोग मिला है. जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों को भी जलाशयों की साफ सफाई के लिए धन्यवाद दिया वहीं प्रशासन को मुस्तैदी से डटे रहने के लिए भी उनकी प्रशंसा की.