स्टेट डेस्क: किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन ने एक अमेरिकी नागरिक के समेत दो को पकड़ा है। अमेरिकी नागरिक के साथ उसे सीमा पार कराने में सहयोग करने वाले एक भारतीय नागरिक को भी सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया है। एसएसबी ने इन्हें रविवार की देर शाम पकड़ा। पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिक नाम कुइकेल लचुमन (58) है जबकि दूसरा शरद राय (32) जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला बताया गया है। बताया जाता है कि शरद राय सीमा पार करने में अमेरिकन व्यक्ति कुइकेल लचुमन की मदद कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली कि दो लोग भारत-नेपाल सीमा के पीलर नंबर 93/3 से नेपाल क्रॉस करने की कोशिश में हैं । कुछ देर बाद रामधनजोत ई कंपनी के आउट पोस्ट पार्टी ने देखा कि 2 लोग चोरी छुपे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं। ये दोनो नेपाल की सीमा में जाने की फिराक में थे।
आउट पोस्ट पार्टी के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका एवं अपना परिचय पत्र दिखाने हेतु कहा तो उन्होंने यूएसए का पासपोर्ट, यूएसए का परिचय पत्र दिखाया। जिसके बाद एसएसबी सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ हेतु रामधनजोत कंपनी में ले आई ।