कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। पेंशनर्स फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी ने प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज को एक पत्र लिखकर कहा है कि रक्षा विभाग से सेवा निवृत्त कर्मियों के लिए बनाये गए स्पर्श एप्प को बैंक के अधिकारियों ने विफल करने हेतु सुनियोजित षड़यंत्र के तहत कार्य किया है।
जिसके कारण लगभग 58,300 कर्मियों को मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना हुई है जबकि बैंकों को पेंशनर्स वितरण हेतु लगभग 870 करोड़ प्रतिवर्ष दिया जाता था। फोरम ने मांग की है कि उनको दिए जाने वाली राशि को रोककर बैंकिंग लोक पाल से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की।
फोरम ने ये मांग की है कि देश के सभी 54 सर्विस केंद्रों में यह सुविधा दी जाए कि वहा रक्षा सेवा निवृत्त कर्मी अपना जीवित प्रमाणपत्र अपलोड कर सके। ज्ञात हो कि जीवित प्रमाणपत्र लोड करने की अंतिम तिथि 25 मई को एक माह बढ़ाकर 25 जून 22 की जाए। उपरोक्त जानकारी फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल देते हुए बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज जाकर PCDA (पेंशनर्स) से मिलेगा।
यह भी पढ़े…