सीनियर बालक वर्ग में पवन प्रथम, द्वितीय शुभम, तृतीय रहे राजन, सीनियर बालिका वर्ग में द्वितीय प्रियदर्शनी, तृतीय ज्योति, जूनियर बालिका में मधु द्वितीय, ख़ुशी रहीं तृतीय
Motihari, Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय (24-25 सितंबर) द्वितीय जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सीनियर बालिका वर्ग में बेबी कुमारी अव्वल रहींl द्वितीय स्थान पर प्रियदर्शनी कुमारी, तृतीय स्थान पर ज्योति रहींl वही सीनियर बालक वर्ग में पवन कुमार प्रथम, शुभम द्वितीय, राजन तृतीय स्थान पर रहेl
जूनियर बालिका वर्ग में अंजली कुमारी प्रथम, मधु द्वितीय, ख़ुशी कुमारी तृतीय व जूनियर बालक वर्ग में धर्मवीर कुमार प्रथम, एसपी लाल द्वितीय, राज तृतीय स्थान पर रहेl बंजरिया प्रखंड के चैलाहां के समीप स्थित शंकर ढाबा के पास आयोजित प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ दूसरे दिन रविवार को हो गयाl पुरस्कार वितरण युवा उद्योगपति नीरज कुमार सिंह, डॉक्टर एमयू अख्तर, बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर राज श्री, डॉक्टर सगीर आलम, जीवन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक स्वर्णिम श्रीवास्तव, सीओ मणि वर्मा, प्राचार्य रितेश वर्मा ने सभी वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार, आयोजन समिति सचिव विजय सिंह, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार ने मोमेंटो प्रदान कर किया. मौके पर अपने संबोधन में युवा उद्योगपति नीरज सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने काफ़ी मेहनत से विजेता हुए हैl
साइक्लिंग गेम में खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैl कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत राष्ट्रीय स्तर पर अवश्य रंग दिखाएगी. मौके पर संघ के तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, संरक्षक अरविंद कुमार, व्यवसाई जितेंद्र गुप्ता, भानू प्रकाश, अनिवेश, पवन, पिंटू महतो, अमित, दीपक, अभिषेक, गोलू, हर्षवर्धन सहित कई खेल प्रेमी व प्रबुद्ध लोग मौजूद थेl
यह भी पढ़े..