स्टेट डेस्क: पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन का एक और मौका दिया गया है। एलएलबी (तीन वर्षीय) प्रोग्राम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 9 से 15 फरवरी तक ली जाएगी।

जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर दिया है। उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pup.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पटना लॉ कॉलेज में सत्र 2021-22 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। ऐसा पहली बार होगा जब पटना लॉ कॉलेज में नामांकन पूर्व निर्धारित सीटों पर नहीं होगा। सीटें घटाए जाने से छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है।
कोर्ट के फैसले की वजह से इस बार 120 सीटों पर ही नामांकन लिया जाएगा। इसमें कटौती बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने की है, जिसे हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गई है। पहले पटना लॉ कॉलेज में 60 विद्यार्थियों के पांच सेक्शन यानी 300 सीटों को मंजूरी दी गई थी। सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए सिर्फ 60 विद्यार्थियों के दो सेक्शन यानी 120 को मंजूरी दी गई है। कॉलेज में इस कटौती का कारण शिक्षकों की कमी है। यह जानकरी डीन प्रो.अनिल कुमार ने दी।