समान नागरिक संहिता पर अनुच्‍छेद 370 और राम मंदिर की तरह काम करेंगे- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर हम समय पर जनता के बीच जाएंगे और फैसला होगा। नितिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जदयू द्वारा समान नागरिक संहिता का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि दो दल होते हैं, तो विचारधारा भी अलग होती है। दोनों के वैचारिक मुद्दे अलग हैं, लेकिन जनता के समर्थन से हमने कई काम किए हैं। चाहे अनुच्छेद-370 हटाना हो या राम मंदिर का निर्माण। आने वाले समय समान नागरिक संहिता पर भी जनता के बीच जाएंगे। 

तेजस्वी के द्वारा भाजपा के नागपुर से संचालित होने पर उन्होंने कहा कि नागपुर भी देश में ही है। तेजस्वी को आरएसएस के बारे में क्या पता है? चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन नवीन ने कटाक्ष किया। तेजप्रताप द्वारा अपनी ही पार्टी राजद के कार्यकर्ता की पिटाई मामले पर कहा कि तेजस्वी पहले अपने भाई को देखें, फिर राज्य को। तेजप्रताप को साफ करना चाहिए कि उनको फंसाया किसने? तेजस्वी का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं? सामने आकर बोलें। सही विषय पर जनता के बीच अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने घर को ही नहीं संभाल पा रहे हैं।