रोहतास जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का जीता खिताब

ट्रेंडिंग

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ एवं बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में दिनांक 29 से 31 जुलाई तक आयोजित 88वीं बिहार राज्य ओपन सीनियर/जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे रोहतास जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया है।

इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोहतास जिला का दबदबा पिछले वर्ष की तरह फिर से बरकरार रहा और जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर पुनः उस खिताब को रोहतास की झोली में बचाए रखा खासकर महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 74 अंक इकट्ठा किए जबकि बालक वर्ग एथलीटों ने सिर्फ 47 अंक ही इकट्ठा किए। इस तरह से कुल मिलाकर 121 अंक जिले को प्राप्त हुए और वह ओवरऑल चैंपियन घोषित की गई ।

ओवरऑल चैंपियन बनने के बाद जब खिलाड़ियों का आगमन सासाराम हुआ जहां रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत भव्य तरीके से कराया, खिलाड़ियों का स्वागत पहले माल्यार्पण कर किया गया उसके बाद ढोल नगाड़े बजाते हुए खिलाड़ियों का दल ट्रॉफी के साथ शहर भ्रमण किया तत्पश्चात न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में उन्हें मिठाइयां खिलाई गई । ज्ञातव्य हो कि रोहतास जिले से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से 5 आयु वर्ग में 61 खिलाड़ी पटना पहुंचे थे। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 14 स्वर्ण पदक 13 रजत पदक और 17 कांस्य पदक मिलाकर 121 अंक बटोरे थे।जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए उन के नाम इस प्रकार हैं:- बालक अंडर-14 आयु वर्ग में शुभम कुमार को गोला फेंक में कांस्य पदक, प्रदीप कुमार को लंबी कूद में कांस्य पदक कुमार, बालक अंडर 16 आयु वर्ग में मोहम्मद फारूक को 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक ,मेहरान खान को 100 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक और लंबी कूद की स्पर्धा में कांस्य पदक पीयूष राज को 300 मीटर में स्वर्ण पदक और 100 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त हुए, बालक अंडर 18 आयु वर्ग में रितेश कुमार को ऊंची कूद में रजत पदक, मिथिलेश कुमार को ऊंची कूद में कांस्य पदक, मुकुंद राय को भाला फेंक में रजत पदक प्राप्त हुए बालक अंडर 20 आयु वर्ग में पंकज कुमार को 100 और 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक ,विकास राय को 15 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक और 5000 मीटर दौड़ की स्पर्धा में रजत पदक , आशीष कुमार सिंह को गोला फेंक में स्वर्ण पदक, पुरुष वर्ग में रोशन राज को ऊंची कूद में स्वर्ण पदक 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, अरुण मोदी को भाला फेंक में कांस्य पदक प्राप्त।

बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में तानिया मिश्रा 2 लंबी कूद और 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक , अंजली कुमारी को ऊंची कूद की स्पर्धा में कांस्य पदक बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में आशी कुमारी कुमारी को 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक लंबी कूद के स्पर्धा में स्वर्ण पदक, बालिका अंडर-18 वर्ग में सरिता कुमारी को 8 मीटर में रजत पदक जबकि 4 से मीटर में स्वर्ण पदक, निशा कुमारी को भाला फेंक में स्वर्ण पदक 110 मीटर हर्डल में भी स्वर्ण पदक प्राप्त हुए बालिका अंडर 20 वर्ग में चांदनी कुमारी, 200 मीटर और 400 मीटर में रजत पदक ,रानी कुमारी दुबे को गोला फेंक में कांस्य पदक , चंद्रावती कुमारी को 10000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक ,लक्ष्मी कुमारी को ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए।

महिला वर्ग में प्रिया कुमारी को लंबी कूद में कांस्य पदक सुमन कुमारी को 400 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक ,काजल कुमारी ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक दिला कर अपनी टीम को ओवरऑल चैंपियन बनाया है, जबकि उक्त प्रतियोगिता में को सफल बनाने हेतु जिले से 10 तकनीकी पदाधिकारियों सह शारीरीक शिक्षको की नियुक्ति की गई थी जिसमें विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार ,कुश कुमार त्रिपाठी ,अरविंद कुमार सिंह, रानू कुमार सिंह, राणा प्रताप, मिथिलेश कुमार, श्वेता सिंह ,रीमा राज और नीलम कुमारी शामिल हैं। श्री विनय कृष्ण ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है वह खिलाड़ी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 1 माह के लगाए गए प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।