15 अगस्त-पहरा और गहरा: लाल किले के आसपास 10 हजार पुलिसकर्मी सहित 400 शार्प शूटर तैनात

News trending ट्रेंडिंग दिल्ली

नई दिल्ली, बीपी प्रतिनिधि। 15 अगस्त के मद्देनजर लाल किले के आसपास पहरा और गहरा कर दिया गया है। तकरीबन 10 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 400 शार्प शूटर वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के कई स्तर बनाए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की खासी तैयारियां की गई हैं। लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंधित रहेगा। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से कई वीआईपी/वीवीआईपी, विशेष आमंत्रित लोग, एनसीसी के कैडेट और अन्य लोग शामिल होंगे।

वीवीआईपी काफिले के वाहनों के लिए अलग से रूट तय किया गया है। इसके अलावा, आपात स्थिति से निपटने की भी पुख्ता तैयारियां  हैं। वहीं, कोरोना को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन भी करवाया जाएगा। लाल किले के चारों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में हवाई निगरानी भी होगी।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरा होने तक लोगों को  लाल किले की ओर नहीं बढ़ने दिया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वीवीआईपी  के जाने के बाद ही बाड़े के पीछे की ओर से नेताजी सुभाष मार्ग की ओर व्यवस्थित तरीके से आम जन की निकासी की जाए।