ऑटो व रिक्शा चालक संघ ने बलुआ चौक पर लगाया प्याऊ

ट्रेंडिंग

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। ऑटो एवं रिक्शा चालक संघ ने मोतिहारी शहर के व्यस्ततम बलुआ चौक पर प्याऊ लगाया है। प्याऊ का शुभारंभ शनिवार को रिक्शा एवं ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने किया। जिलाध्यक्ष राजा ने कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों, रिक्शा चालक,ऑटो चालकों के लिए प्याऊ पर पानी की निःशुल्क व्यवस्था कि गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि आग बरसती दोपहरी में दूर दराज से शहर पहुंचे राहगीरों तथा भीषण गर्मी के बावजूद रिक्शा व ऑटो से पैसेंजरों को एक से दूसरी जगह पहुंचाते चालकों के को अब ठन्डे पीने के शुद्ध पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

ऑटो एवं रिक्शा चालक संघ के इस काम की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहें हैं। जिलाध्यक्ष ने शहर के सामाजिक संगठनों से अपील किया है कि इस भयंकर गर्मी में वे संगठन भी अपने अपने स्तर से शहर के विभिन्न जगहों पर शुद्ध ठंडे जल की व्यवस्था करें ताकि लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि प्याऊ सेंटर गर्मी के पूरे सीजन तक लगातार चालू रहेगा‌।संगठन के कार्यकर्ता इस प्याऊ की व्यवस्था सुचारू रखने में मदद करेंगे।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम पटेल, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार, जिला मंत्री संजय साह,जिला सह मंत्री विकास शर्मा, जिला उप कोषाध्यक्ष उज्जवल सिंह, जिला उपाध्यक्ष शमशुल आलम, सुनिल स्नेही, भानू राम, रामानंद, रंजीत कुमार, सूरज पटेल, रंजन गुप्ता, जुगुल महतो, मोनू खान, मोहम्मद विक्की, आकाश पाठक, पप्पू आलम, पप्पू साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े.