पूर्णिया/अररिया/राजेश कुमार झा : अररिया जिले में अब तक कि सबसे बड़ी बैंक डकैती ने कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा लगा दिया.अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द की भीड़-भाड़ वाले इलाके में आराम से बैंक को लूटकर चलते बने और आसपास में किसी को भनक तक नहीं लगी.जिस तरीके से लूटकांड को अंजाम दिया,उससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों ने इसके लिए पूरी प्लानिंग पहले ही कर रखी थी.
बताते चलें कि अररिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से तकरीबन 37 लाख रुपये कैश और 20 पैकेट गोल्ड लूटकर फरार हो गए.बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि बैंक खुलते ही अपराधी ग्राहक के साथ बैंक के अंदर घुस गए बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना लिया.उन्होंने कहा कि बैंक का शटर गिराकर तकरीबन 37 लाख रुपये कैश और 20 पैकेट गोल्ड लूटकर ले गए.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इधर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. बैंककर्मियों के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:30 बजे ( सफाई के वक्त ) 5 अपराधी बैंक में घुसकर गए.10 मिनट बाद जब मैनेजर अखिलेश कुमार बैंक पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें भी गन पॉइंट पर लेकर बाथरूम में बंद किया. इसके बाद बैंक का शटर गिराकर अंदर ताला लगा दिया.प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जाती है.खास बात यह कि बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोल कर अपने साथ ले गए.घटना की सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटे हैं.एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
लूट पर अररिया एसपी ने बताया कि सफाईकर्मी बैंक खोलकर चले गए थे.इसके बाद अपराधी एक-एक करके बैंक में दाखिल हुए और बैंक कर्मचारियों का इंतजार करने लगे.वे अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर लेकर गए हैं.यह वारदात सोच समझकर की हुई लग रही है.जिन्हें पता है कि 9 बजे सफाईकर्मी बैंक आते हैं और बैंक खोलकर चले जाते हैं.कोई भी आसानी से प्रवेश कर सकता है.जिस लॉकर में पैसे थे उसी में गार्ड का हथियार था.उसे उन्होंने तोड़ दिया.