बांका: जमीन के मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प, युवक की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बांका का धौरैया प्रखंड आज सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। जमीन के मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गया। मामला धोरैया प्रखंड के महिला विसनपुर पंचायत के हसनपुर गांव का है। जहां आज दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि 3 राउंड फायरिंग भी हो गई और एक गोली दीपक यादव नामक युवक को लग गई। जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी आनंदी यादव के भाई जो गोड्डा में रहते हैं, उन्होंने अपने जमीन का कुछ हिस्सा सीताराम यादव को बेचा था।

जिसको लेकर आनंदी यादव और सीताराम यादव में विवाद होते रहता था। परंतु आज विवाद बहुत बढ़ गया और दीपक यादव तथा सीताराम यादव के बेटे सोहन यादव और पोता अरुण यादव ने मिलकर आनंदी यादव को बहुत बेरहमी से मारा।

अपने बचाव में आनंदी यादव के पोते प्रदीप यादव ने बंदूक निकालकर आसमानी फायर करना चाहा। दो राउंड गोली आसमान में फायर करने के बाद भी जब झगड़ा खत्म नहीं हुआ, तब प्रदीप यादव ने दीपक यादव को गोली मार दी।

दीपक यादव को स्तिथि नाजुक होने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आनंदी यादव भी बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका इलाज मायागंज में पुलिस अभिरक्षा में हो रहा है।