नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में रहे। यहां होने वाले मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया। इससे पहले सुबह करीब 9 बजे योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यूपी सरकार और पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मिशन 2024 को लेकर भी बात हुई।’ दरअसल योगी मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे।
इसके बाद आज दिल्ली में विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी 25 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश पहुंचे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों का यह सम्मेलन छह साल बाद हो रहा है।