भागलपुर : बम विस्फोट के मास्टर माइंड मुहम्मद आजाद ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

ट्रेंडिंग

भागलपुर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार राज्य के भागलपुर में गए तीन मार्च की रात हुए भीषण बम विस्फोट के मास्टर माइंड मुहम्मद आजाद ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके रैना की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। व्यवहार न्यायालय के दोनों प्रवेश द्वार पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी निगरानी करते रहे लेकिन मुहम्मद आजाद ने पुलिस को गच्चा देते हुए नाटकीय अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया।

उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में लगे आरोपों को देखते हुए न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं तातारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सह धमाका कांड के जांच अधिकारी सनील कुमार झा ने आजाद को रिमांड पर लेने की अर्जी दे दी। उक्त अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि गत तीन मार्च की रात 11.30 बजे तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर पर हुए भीषण धमाके में चार मकान जमींदोज हो गए थे। साथ ही 15 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे। घटनास्थल को पुलिस बलों की घेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ कराने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम घण्टों चला था।धमाके की जांच को एटीएस पटना, फारेंसिक टीम को लगाया गया था।

यह भी पढ़ें…