रूस के राष्ट्रपति पर फिर भड़के बाइडन, कहा- ‘हत्यारा तानाशाह’ और ‘शुद्ध ठग’

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: एक तरफ जहां यूक्रेन में रूस और यूक्रेनी सेना के बीच जमीन पर जंग लड़ी जा रही है, तो दूसरी तरफ अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. लगातार दोनों राष्ट्रों के अध्यक्ष एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अब व्लादिमीर पुतिन को ‘हत्यारा तानाशाह’ और ‘शुद्ध ठग’ कहा है. इससे पहले बाइडन पुतिन को युद्ध अपराधी भी कह चुके हैं. बाइडन ने पुतिन पर नई टिप्पणी कैपिटल हिल में सेंट पैट्रिक दिवस पर आयोजित एनुअल फ्रेंड्स ऑफ आयरलैंड लंच के दौरान की.  

बाइडन ने इस कार्य़क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, पुतिन एक हत्यारा तनाशाह और शुद्ध छग है जो यूक्रेन के लोगों के खिलाफ अनैतिक युद्ध कर रहा है. पिछले दिनों ही बाइडन ने पुतिन के लिए कहा था कि पुतिन क्रूर है और उसकी सेना यूक्रेन में जो कुछ कर रही है वह अमानवीय है. बाइडन ने इसके बाद पुतिन को युद्ध अपराधी तक कहा था. इसके बाद रूस ने इस बयान को अस्वीकार्य बताया था.