मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल भी कोई कर ले तो बड़ी बात- कुशवाहा

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राजद द्वारा जारी की गई सूची से उनकी मानसिकता और वैचारिक खोखलेपन का पता चलता है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने इस सूची को लेकर दावा किया है कि इसमें समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है।

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना तो दूर की बात है, उनकी नकल भी कोई कर ले तो बहुत बड़ी बात होगी। राजद ने आसन्न विधान परिषद चुनाव के लिए न तो दलित समाज से किसी को उम्मीदवार बनाया, न ही अतिपिछड़ा समाज से। इतनी बड़ी आधी आबादी में उन्हें एक भी महिला चुनाव लड़ाने लायक नहीं मिली।

अल्पसंख्यकों का हिमायती होने का दंभ भरने वाले उनके नेताओं को इस समाज से भी बमुश्किल एक ही उम्मीदवार मिला। आजकल राजद के नेता जदयू की नकल पर अपनी पार्टी को ए टू जेड की पार्टी कहने में लगे हैं, लेकिन उनके द्वारा जारी सूची ने उनकी पोल खोल कर रख दी है।