स्टेट डेस्क: भागलपुर को फिर बड़ी सौगात मिली है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में चार करोड़ की लागत से केंद्रीय रेशम बोर्ड की तरफ से एक कोकून बैंक खोला जाएगा। वहीं, तसरवेट थाई रीलिंग यूनिट भी स्थापित होगी। जिससे कोरियन सिल्क के आयात में काफी कमी आएगी। यह बातें उद्योग मंत्री ने पटना में आयोजित सिल्क मार्क एक्सपो को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री ने कहा कि सिल्क मार्क एक्सपो के जरिए न सिर्फ बिहार के सिल्क उत्पादकों को बड़ा बाजार मिल रहा है, बल्कि भारतीय सिल्क के साथ बिहार के सिल्क की भी ब्रांडिंग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हो रही है। भागलपुरी सिल्क को वैश्विक बाजार और वैश्विक पहचान दिलाएंगे। मंत्री ने कहा कि बुनकर महिलाओं के बीच 1400 बुनियाद रीलिंग मशीन बांटी जा रही है। जिससे थाई रीलिंग जैसी कुप्रथा का अंत होगा।