स्टेट डेस्क: देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट को पढ़ा। विपक्ष की तरफ से इस बजट पर हमले शुरू हो गए। साफ तौर पर बिहार के विपक्षी दल इस बजट में कुछ नहीं होने का दावा करने लगे। यहां तक की विपक्षी दल के नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि इस बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है। इस बात को लेकर अब BJP लोगों के बीच में जाएगी कि बजट में सब कुछ है और बिहार के लिए भी खास है।
इसको लेकर BJP बिहार के 38 जिलों में लोगों को बजट की बारीकियों को बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। BJP ने इसको लेकर एक पूरा खाका तैयार किया है। हर जिला मुख्यालय में बजट के मुख्य बिंदु पर BJP के बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि बजट में उनके लिए खास क्या है। इस पर हमला करते हुए विपक्ष कहता है कि जो बात वित्त मंत्री नहीं समझा पाई, वह अब नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके क्या समझाएंगे?
BJP ने कहा- ये बजट ऐतिहासिक बजट है
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा बताते हैं कि ये बजट ऐतिहासिक बजट है। यह बजट गरीब, किसान और आम लोगों का बजट है। बजट की बारीकियों को समझाना भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है। इसलिए बजट सिर्फ दस्तावेज नहीं, पूरे क्रियाकलाप का एक जीता जागता उदाहरण होता है। हमारी योजना है कि लोग यह समझे कि बजट में उनके लिए ही बनाया गया है और उनके फायदे का बजट है। इसलिए बिहार के 38 जिलों के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के नेता बताएंगे कि बजट में खास क्या है। 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी को यह प्रेस कॉन्फ्रेंस होने हैं। 0बता दें कि आज पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव अलग-अलग जगह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
RJD ने कहा- पूरा बजट झूठ का पुलिंदा है
BJP के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर RJD ने कड़ा हमला किया है। RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जो बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोगों को नहीं समझा पाए वह BJP के दूसरे नेता कैसे समझा सकते हैं। असल बात है कि पूरा बजट झूठ का पुलिंदा है। इसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं है अब यदि झूठ को आगे फैला रहे हैं। इस बजट में ना लोगों के लिए रोजगार है, न गरीबों के लिए कोई योजना है, ना ही गरीबों के लिए आवास है, ना किसानों के लिए कुछ है। यह पूरा बजट झूठ के आधार पर बनाया गया है। प्रेस कांफ्रेंस करने से झूठ सच में नहीं तब्दील होगा।