बड़ी खबर : अब पालतू जानवरों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। पालतू कुत्तों के मालिकों पर लखनऊ नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार यह कार्य शुरू हुआ है। पालतू कुत्तों के मालिकों अब बिना रजिस्ट्रेशन अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं घुमाएगा और न ही गंदगी फैलाएगा।

आदेश के बाद से लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है। लखनऊ नगर निगम आज से चेकिंग अभियान भी शुरू करने वाला है, जिसने अपने पालतू जानवर का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उसे 5000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। बता शहर में लगभग 10000 लोग ऐसे हैं, जिनके यहां कुत्ते और बिल्ली हैं, अभी भी कई हजार लोग बिना रजिस्ट्रेशन है।

नगर निगम की ओर से फीस निर्धारित की गई है। छोटे जानवर के लिए 300 रुपये, मध्यम साइज के जानवर के लिए 500 और बड़े जानवर के लिए 800 रुपये की। किसी जानवर के काटने पर कुत्ते के मालिक पर सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यदि रजिस्ट्रेशन है तो मुकदमा दर्ज नहीं होगा।