स्टेट डेस्क/ पटना। सुपौल में एक बालिका स्कूल की 16 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। स्कूल में कोरोना विस्फोट होने से स्कूल प्रशासन और जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

खबरों के अनुसार छात्रापुर के जीवछपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में एक के बाद एक कई छात्राओं के बीमार होने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक है और सभी बच्चियां डॉक्टर की निगरानी में हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगोंं की संख्या लगातार बढ़ रही है। यदि ऐसे ही कोरोना की रफ्तार बढ़ती रही तो आने वाले समय में कोरोना फिर से भयावह रूप ले सकता है। शुक्रवार को पटना में 202 जबकि पूरे राज्य में 460 कोरोना संक्रमित मिले औरएक मौत हुई है। राज्य में अब 2640 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़े….