स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना के नए मामले अब 250 से भी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में मात्र 235 नए मामले आए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी अब घटकर 2354 हो गई है। तीसरी लहर में 14 जनवरी 2022 को सबसे अधिक 13,934 नए मामले आए और इसके साथ ही पीक माना जा रहा है। बिहार लगातार 4 दिनों से देश में नए संक्रमण के मामले में 25वें नंबर पर है। संक्रमण की दर भी 0.25% है।
बड़ी बात यह है कि बिहार के गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं। बिहार के 534 में से 360 ब्लॉक कोरोना से मुक्त हो गए हैं। अब शहर और बाजारों में ही कोरोना के मामले मिल रहे हैं। कुल 45,103 गांवों में से करीब 90% पूरी तरह ‘कोरोना फ्री’ हो गए हैं।
पटना में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन अब यहां उतनी ही तेजी से नए मामले कम हो रहे हैं। पटना में तो संक्रमण का मामला 50 से भी कम हो गया है। 24 घंटे में मात्र 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पटना के 5 ब्लॉक बख्तियारपुर, खुशरुपुर, पुनपुन, मनेर और धनरुआ में 8 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया है। ऐसे मामलों की संख्या भी अब तेजी से कम हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है।