स्टेट डेस्क: कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ा था, अब उसी रफ्तार से मामला घट रहा है। महज 36 दिन में ही कोरोना का आंकड़ा 300 में सिमट गया है। इसके पहले एक जनवरी को 281 नए मामले आए थे और 2 जनवरी को आंकड़ा 352 हाे गया था।
एक जनवरी के बाद से जो रफ्तार बढ़ी वह अब 300 के अंदर आई है। रविवार को 24 घंटे में 115010 लोगों की जांच में 295 नए मामले आए हैं। बिहार में संक्रमण दर अब घटकर 0.26% हो गई है।
रविवार को कोरोना के नए संक्रमितों का 295 मामले आए और रिकवरी दो गुना हो गई। रविवार को 24 घंटे में 761 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या अब 8,27,312 हो गई है। जबकि, ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,12,625 हो गई है।
बिहार में 24 घंटे में पटना एम्स में एक संक्रमित की मौत के बाद अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 12,237 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अस्पताला में भर्ती होने वालों की कुल संख्या 66 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कुल 2450 एक्टिव मामले आए हैं, जिसमें 2301 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।