बिहार: NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, एक बच्चे की मौत, कई जख्मी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास सोमवार को एनएच-27 पर भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें गोपालगज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सुबह-सुबह कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. बच्चों को स्कूल लेकर जा रही पिकअप वैन, बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. स्कूल वैन पर ही लोडेड ट्रक गिर गया, जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई.

एक बच्चे के अलावा छह जख्मी हुए हैं. सभी शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर जोगिरहां विद्यालय के बताए जा रहे हैं. मृतक बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गई है.

वहीं घायल दो बच्चों की पहचान बनकट गांव के विकास कुमार और शुभम कुमार, सत्यम कुमार के रूप में की गई है. अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.