बिहार: बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के कैंपस में नहीं मिलेगा प्रवेश, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बाहर जाने पर रोक!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: गया जिले के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय (सीयूएसबी) के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो कर्मियों को संक्रमित पाए जाने के बाद विवि प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार को कैंपस के सभी भवनों और छात्रावासों को सैनिटाइज करवाया गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरा से बचाव और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने नोटिस जारी की है। नोटिस के अनुसार तीन जनवरी से खुल रहे विवि में प्रवेश पाने के लिए 72 घंटे पहले तक की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।

बगैर जांच रिपोर्ट के किसी को भी कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। बगैर मास्क के कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

छात्रावास के लिए गाइडलाइन जारी
सीयूएसबी के छात्रावास के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। छात्रावास प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी को हर समय मास्क लगाना जरूरी है। सभी को समाजिक दूरी का पालन करना होगा। प्रवेश या निकास स्थल पर एक साथ भीड़ जमा होने की इजाजत नहीं है।

लिफ्ट की सुविधा को भी बंद कर दिया गया है। छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को किसी दूसरे विद्यार्थी के कमरा में जाने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना के लक्षण जैसे- बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी आदि होने पर तुरंत हेल्थ ऑफिसर को सूचित करने को कहा गया है। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी को कैंपस से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। किसी सामग्री की जरूरत होने पर फोन कॉल के माध्यम से ऑर्डर करने को कहा गया है। 

प्रो. आतिश पराशर ने कहा, ‘सीयूएसबी कैंपस और छात्रावास में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बगैर जांच रिपोर्ट के किसी को भी कैंपस में प्रवेश नहीं दी जाएगी। सभी को हर समय मास्क लगाना और समाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।’