स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा बजट सत्र की 22वीं बैठक से पहले विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद BJP विधायक ने भी बड़ा बयान दिया है। विधायक विनय बिहारी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अब बिहार में योगी मॉडल की जरूरत हो गई है। जिस तरह से नेताओं की हत्या हो रही है, सुरक्षा में चूक हो रही है। यहां योगी मॉडल की सबसे ज्यादा जरूरत है। पलटवार करते हुए JDU विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कि योगी मॉडल की जरूरत नहीं है। बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नीतीश मॉडल की जरूरत है।
इससे पहले बिहार में हो रही हत्या और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की। बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद विधायक मुकेश रौशन विधानसभा परिसर में बैनर लेकर पहुंचे। राजद विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फेल है। राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला हो जाता है। दानापुर में जदयू नेता की हत्या हो जाती है। राजद विधायक ने अपने बैनर पर लिखा था कि कुर्सी कुमार जवाब दो।
बचौल का पलटवार- हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होता है
राजद के इस आरोप पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है। हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होता है। हमारी सरकार में पुलिस पाताल में छिपे हुए अपराधी को भी पकड़ रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाता है। अपराध करने वाले को सत्ता का संरक्षण प्राप्त नहीं होता है।