बिहार विधानसभा बजट सत्र सोमवार तक स्थगित, BJP विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल फागू चौहान ने सदन के समक्ष लिखित अभिभाषण को पढ़ा। वहीं, कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया।

राज्यपाल ने अभिभाषण में कई प्रमुख घोषणाएं कीं। वहीं, राज्यपाल के भाषण के बाद विधानसभा में BJP विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। साथ ही उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। वहीं, 28 फरवरी को आगामी साल का बजट पेश किया जाएगा।

  • NDA की विधायक दल की बैठक चल रही है।
  • उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।
  • दोनों सदनों में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हुई।
  • बीजेपी विधायकों ने सदन में अभिभाषण के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए।
  • राज्यपाल के अभिभाषण की प्रमुख घोषणाएं
  1. राज्य के 149 आईटीआई केंद्रों को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में परिवर्तित किया जाएगा। पहले फेज में 60 तैयार होंगे।
  2. विकट स्थिति के बावजूद सरकार ने सभी सरकारी कर्मियों व पेंशनधारियों का ससमय भुगतान किया है।