स्टेट डेस्क: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत अंचलों में पदस्थापित 19 अमीन के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। ये सभी 19 अमीन 16 जिलों से संबंधित हैं।
इन सभी अमीन को उनके अंचलों से हटाकर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में योगदान देने के लिए कहा गया है। इनको तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए सभी 16 जिलों के जिलाधिकारियों को विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है। सहायक निदेशक, भू-अर्जन-सह-नोडल पदाधिकारी (ऑनलाइन सेवाएं) राकेश कुमार ने ये पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार, पत्र में स्पष्ट रूप से अंकित है कि काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर इनसे जनवरी के वेतन की वसूली की जाए। साथ ही, उनसे यह स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश भी दिया गया है कि कपटपूर्ण तरीके से वेतन लेने के आरोप में क्यों नहीं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। ये सभी संविदा अमीन अंचल स्तर पर पदस्थापित हैं और इनको जमीन की मापी समेत सरजमीनी सेवा का कार्य दिया गया है।
राजस्व विभाग ने 1 फरवरी को सभी अंचल स्तरीय अमीन के कार्य की समीक्षा कर जनवरी में कोई काम नहीं करने वाले 42 अमीन से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया था। स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले 18 अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। ऐसे अमीन को उनके अंचल अधिकारियों के जरिए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण पूछा जाना था।