बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा अब दो मई को…

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: इंटर कंपार्टमेंटल की अगली परीक्षा दो मई को ली जायेगी। शनिवार को दो पाली में परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी और योगा एवं फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में गृह विज्ञान और इलेक्टिव विषय के तहत ट्रेड पेपर-तीन की परीक्षा हुई।

बोर्ड की मानें तो दो मई को दो पाली में परीक्षा होगी। प्रथम पाली में दर्शनशास्त्रत्त् और वोकेशनल कोर्स का अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के पुराने पैटर्न के अनुसार एनआरबी के तहत 50 अंकों के हिन्दी विषय की परीक्षा ली जायेगी। एनआरबी की परीक्षा 1.45 से 3.30 बजे तक ली जायेगी। ज्ञात हो कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा चार मई को समाप्त हो जायेगी।

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए राज्यभर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा में राज्य के 46,988 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 22,378 छात्राएं व 24,610 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक दो पाली में आयाजित होनी थी।