बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, ई-रिक्‍शा चालक का बेटा संगम राज बना टॉपर

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड के सभागार में परिणाम घोषित किए। 80.15% स्टूडेंट पास हुए हैं। साइंस में 83.7%, कॉमर्स में 90.38% छात्र पास हुए हैं। साइंस में सौरभ कुमार पहले स्थान पर रहे। दूसरे पर अर्जुन कुमार, तीसरे पर राजरंजन रहे। आर्ट्स में गोपालगंज के संगमराज 96.4% के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी 94.2% दूसरे स्थान पर, मेधापुरा की रितिका रतन 94% के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता 94.6% अंकों के साथ प्रथम, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह 94.4% के साथ दूसरे नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी 94% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

गाेपालगंज के बीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज 483 अंक प्राप्त कर आर्ट्स टॉपर बने हैं। उनके पिता ई-रिक्‍शा चालक हैं। बीडी कॉलेज (पटना) के अंकित गुप्‍ता कॉमर्स टॉपर बने हैं तो केएलएस कॉलेज (नवादा) के सौरव कुमार व अशोक हायर सेकेंडरी स्‍कूल (दाउदनगर, औरंगाबाद) के अर्जुन कुमार साइंस टॉपर हैं।

– बीडी कॉलेज (पटना) के अंकित गुप्‍ता कॉमर्स टॉपर हैं। दूसरे नंबर पर विनीत सिन्हा पीयूष कुमार तो तीसरे नंबर पर मुस्कान सिंह एवं अंजलि कुमारी हैं।

– साइंस स्‍ट्रीम में नवादा के सौरव कुमार व औरंगाबाद के अर्जुन कुमार टॉपर बने हैं। इसके बाद क्रमश: राज रंजन, सेजल कुमारी व विष्णु कुमार का स्‍थान है।

– आर्ट्स स्‍ट्रीम में गोपालगंज के संगम राज टॉपर तो कटिहार की श्रेया कुमारी सेकेंड टॉपर हैं। मधेपुरा की रितिका रत्ना थर्ड टॉपर बनी हैं।

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू हुई थी और 14 फरवरी तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 लाख 45 हजार 939 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। लगातार तीन सालों में तो स्थिति ऐसी रही है कि हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है।