स्टेट डेस्क: मैट्रिक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा उपस्थिति और अनुपस्थिति पत्रक पर भी छात्र की फोटो रहेगी।
इससे फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को दे दी है। इंटर परीक्षा के साथ ही मैट्रिक वार्षिक की तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली में आठ लाख 37 हजार और दूसरी पाली में आठ लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे।
रोल नंबर, नाम के साथ रहेगा सीट एलॉटमेंट
बोर्ड की मानें तो परीक्षा कक्ष में हर परीक्षार्थी के रोल नंबर, नाम के साथ ही सीट एलॉटमेंट किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है। हर परीक्षार्थी के ओएमआर उत्तर पत्रक, प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका के साथ रोल नंबर और रोल कोड का मिलान किया जायेगा।
इस बार मैट्रिक परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल और बेटरमेंट के लिए दस हजार 293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन छात्रों में पांच हजार से अधिक छात्र दो विषय से अधिक में फेल थे। ये छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। नियमित परीक्षार्थी की कुल संख्या 15 लाख 27 हजार 991 है।