स्टेट डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के भाग 2 को लेकर भी ऐलान किए गए।
निश्चिय1-युवा शक्ति बिहार की प्रगति
औद्योगिक प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक संस्थानों में गुणवत्ता बढ़ाने की योजना। बाजार की मांग के मुताबिक गुणवत्ता बढ़ाया जा रहा है। पहले चरण में 60 और दूसरे चरण 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान पटना को नॉलेज पार्टनर बनाया गया है।
हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, प्रथम चरण में पटना, नालंद और दरभंगा में मेगा स्किल सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में शेष जिलों में स्थापना होगी। हिंदी में तकनीकी संस्थानों में शिक्षा उपलब्ध कराए जाने को लेकर काम किया जा रहा है। बिहार चिकित्सा विश्वविद्यालय और बिहार खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को स्वीकृति दी जा रही है। इस निश्चिय के लिए 1153 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान।
निश्चिय 2- सशक्त महिला-सक्षम महिला
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 4 हजार महिला आवेदकों को प्रोत्साहन के लिए चयन किया गया है। इंटर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार रुपए और स्नातक उतीर्ण होने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस निश्चित के तहत विभिन्न योजना पर 2022-23 में 900 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।