स्टेट डेस्क/पटना : सीबीआई की टीम ने पश्चिमी रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन अहमदाबाद स्थित कार्यालय में तैनात चीफ प्रोजेक्ट निदेशक (सीपीडी) एके चौधरी को 15 लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी से सनसनी फ़ैल गई है साथ ही मुंबई के बिक्रम इंजीनियरिंग एंड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम अनिल पाटिल व इसी कंपनी के एक अन्य कर्मचारी अमित पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार मुंबई स्थित इस कंपनी ने घूस के ये रुपये रेलवे का एक बड़ा ठेका लेने के लिए हवाला के जरिये संबंधित अधिकारी को भेजा था। इस अधिकारी के पटना में भी दो ठिकानों पर भी सर्च किया गया है। मुंबई और अहमदाबाद स्थित निजी कंपनी के ठिकानों पर भी सर्च किया गया। इस दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किये गये।
रेलवे के सीपीडी इस निजी कंपनी को गुजरात के वंकानेर में बन रहे ट्रैक्सन सब-स्टेशन का ठेका देने के लिए घूस में मोटी राशि ले रहे थे। पटना के दो लोकेशन कौन से हैं, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया है परंतु सूत्रों के अनुसार, यह बोरिंग रोड में मौजूद एक अपार्टमेंट और पाटलिपुत्र इलाके में मौजूद मकान है।
यह भी पढ़े…