बिहार: समाज को सुधारने एक बार फिर निकलेंगे CM नीतीश, कार्यक्रम के नए डेट जारी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एक बार समाज को सुधारने के मकसद से राज्य की यात्रा पर निकलेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री के जिस समाज सुधार अभियान को स्थगीत कर दिया गया था, मंगलवार को उसके नए डेट्स जारी कर दिए गए हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहार सरकार के मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की नई तिथियों की जानकारी दी गई है. विभागीय पत्र में बताया गया है कि चार जनवरी को औरंगाबाद में आयोजित जिस समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित किया गया था, उसे कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद फिर से शुरू किया जाएगा.

हालांकि, इस अभियान के दौरान जिले में केवल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जारी पत्र के अनुसार 22 फरवरी को प्रदेश के भागलपुर, 23 फरवरी को जमुई और 26 फरवरी को बेगूसराय में सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां मौजूद लोगों को सूबे में लागू शराबबंदी कानून का पालन करने के साथ-साथ राज्य में कन्या विवाह और देहज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की अपील करेंगे.