बिहार: MLC चुनाव में कांग्रेस-राजद की राहें अलग! कांग्रेस की मांग पर RJD प्रवक्ता बोले- सत्यनारायण भगवान का प्रसाद है क्या?

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में MLC चुनाव से पहले उपचुनाव की ही तरह RJD और कांग्रेस अब अलग-अलग राह पर है। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। पिछले कई दिनों से अंतरकलह जारी है।

सीट को लेकर एक-दूसरे पर बयानबाजी भी तेज है। लेकिन, इस बयानबाजी के बीच एक नया ट्विस्ट भी आ गया जब कांग्रेस ने RJD को मर्यादा में रहने के लिए कह दिया।

दरअसल, कांग्रेस की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं। कांग्रेस लगातार ये कहते दिख रही है कि 7 से 11 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस को साफ शब्दों में कह दिया कि सत्यनारायण भगवान का प्रसाद है क्या कि जितना मांगेंगे उतना दे देंगे? कांग्रेस को अपनी जमीन मजबूत करने की जरूरत है।

कांग्रेस को महागठबंधन के 24 सीटों पर तैयारी करनी चाहिए। लेकिन, उनको केवल अपनी सीट लेने की चिंता है। सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है न। इस बयान के बाद कांग्रेस MLC समीर कुमार ने भी RJD पर तीखे प्रहार कर दिए। उन्होंने कहा कि RJD को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए।

समीर कुमार ने कहा कि RJD वाले मर्यादा में रहकर बोलें। RJD के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। गठबंधन प्रेम से होता है लेकिन ऐसा बोलना दुखद है। कहा कि 7 से 11 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर उतनी सीटें नहीं मिली तो हाई कमान कुछ बड़ा फैसला ले सकता है।