बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को मिला अमेरिका आने का न्योता

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार फाउंडेशन के अमेरिका चैप्टर के अध्यक्ष आलोक कुमार ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें निवेशकों से मिलने अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। कुमार ने तारकिशोर प्रसाद से मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।

आलोक कुमार ने पर्यटक स्थलों एवं बिहार की सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल स्तर पर प्रचार-प्रसार के इंतजाम सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, ताकि देश और विदेश में बिहार के गौरवशाली इतिहास से लोग परिचित हो सकें। अमेरिका चैप्टर के अध्यक्ष ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्ट टिकट एवं न्यू इंग्लैंड) एक पचास वर्ष पुरानी संस्था है.

जिसके द्वारा आजादी के 75 वें महोत्सव के अवसर पर मैडिसन एवेन्यू, न्यूयॉर्क में विश्व की सबसे बड़ी इंडिया डे परेड का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में बिहार अग्रणी राज्य के रूप में भागीदार बने। इसमें बिहार की झांकी के प्रस्तुतीकरण किये जाने का भी प्रस्ताव है।