बिहार: किसी चीज की चिंता नहीं करें, जो भी जरूरी होगा सब करेंगे- मुख्यमंत्री

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पुराने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जाकर अपने पुराने साथियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, तब से सेवा कर रहे हैं।

यहां के लोगों से मिलकर यहां की समस्याओं की जानकारी लेते रहे हैं, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण खुद आ नहीं पाते हैं। अभी हमने तय किया है कि हम अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र में एक चक्कर लगाकर सभी लोगों से मिलेंगे। आप लोगों को किसी चीज की चिंता नहीं करनी है, जो कुछ भी जरूरी होगा, वह सब कुछ होगा। आप लोगों से आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय से मेरी इच्छा थी कि आपलोगों के बीच आकर आपसे मुलाकात करूं। आपलोगों ने पहले मुझे विधायक बनाया और फिर उसके बाद सांसद भी बनाया था। पहले हम दो बार विधानसभा का चुनाव हार गये तब भी हम यहां घूमते रहे। यहां के नौजवानों को यह सब बातें याद नहीं होगी, लेकिन पुराने लोगों को सभी बातें याद होंगी।

वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव के दौरान हम यहीं पर मीटिंग में आये थे तो कहा था कि हमलोग जनता की सेवा करते हैं। पहले हम दो चुनाव हार चुके हैं, अगर इस बार भी हार जायेंगे तब भी राजनीति से अलग नहीं होंगे। हम काम करते रहेंगे लेकिन आगे हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। उस समय ये बातें सुनकर लोग इतना प्रभावित हुए कि मुझे चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली।

उन्होंने कहा कि आप लोग देखिये कि किस तरह से इस इलाके का विकास हुआ है। पहले सड़कें नहीं होने के कारण लोगों को पैदल ही चलना पड़ता था। सड़कें बनने के बाद अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हुई है। जीवनभर हम अपने इस इलाके को भूल नहीं सकते हैं। हमसे जो कुछ भी संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे।