स्टेट डेस्क: दो वर्षीय सीईटी-बीएड और शिक्षाशास्त्री 2022 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विवि बनाया गया है। आम सूचना 23 अप्रैल को दी जाएगी।

अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क तथा एवं 18 से 25 मई तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 750 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 500 रुपये राजभवन से ही निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी।