स्टेट डेस्क: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की परीक्षा जरूर ली जाएगी। हम पूरी परिस्थितियों का आकलन सूक्ष्म तरीके से कर रहे हैं। बिहार में अभी कोरोना की स्थिति सामान्य है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो परीक्षाएं जरूर ली जाएंगी। इससे बच्चों की पढ़ाई मजबूत होगी।

उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि इसके लिए आरटीई के नियमों में कुछ बदलाव करना पड़े तो किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष नियमों को शिथिल कर बच्चों को प्रोमोट किया गया।
कोरोना की वजह से स्कूल लंबे समय तक इस साल भी बंद रहा और बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई। सरकारी स्कूलों के ज्यादातर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके और उनका सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है।
जानकारी है कि कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा लेने को लेकर विभाग में मंथन जारी है। सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।