स्टेट डेस्क: कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिग जोड़े को खेत में संदिग्ध हालात में देखते ही ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। फिर बाद में जबरन दोनो नाबालिक जोड़े को आनन-फानन में वैवाहिक बंधन में भी बांध दिया गया। मामला फलका थाना क्षेत्र के बांध टोला बेलगाछी गांव की है जहां दो नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग पिछले कई महीनों से चल रहा था उसी दौरान बीती रात दोनों एक दूसरे के साथ संदिग्ध अवस्था में मकई के खेत में ग्रामीणों द्वारा देख लिए गए।
ग्रामीणों को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें धर दबोचा और दोनों को पीटते हुए रस्सी से बांध दिया। देखते घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। घटना स्थल पर गांव की भीड़ जुट गई , फिर मामले को लेकर पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में दोनों जोड़ी के माता-पिता को बुलवाकर दोनों की शादी करने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया गया। और देखते ही देखते सुबह होने तक आनन-फानन में दोनो नाबालिग जोड़ी को वैवाहिक बंधन में बांध दिया गया।
स्थानीय सरपंच चंदन मंडल को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वह आनन-फानन में स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम दोनों नाबालिग जोड़ी को ग्रामीणों के कैद से मुक्त किया । उन्होंने नाबालिग जुड़े की जबरन शादी पर एतराज जताते हुए कानून का हवाला देते हुए ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने दोनो परिजनों को बताया कि नाबालिग का विवाह कानूनन जुर्म है । परिजन पर मामला दर्ज हो सकता है और सजा भी हो सकती है।
लिहाजा फिर पंचायत बैठाते हुए हुए सरपंच ने मामला को काल रफा-दफा करते हुए लड़के पक्ष से लड़की पक्ष को जुर्माने की एवज में मोटी रकम के तौर ₹2 लाख देने का फरमान जारी कर दिया। वही नाटकीय ढंग से नाबालिग लड़की के माथे से ग्रामीणों ने सिंदूर धो दिया और फिर शादी टूट गयी।