मछुआरों के हक में बिहार सरकार का फैसला, तत्काल प्रभाव से स्थगित किया मत्स्यजीवी समितियों में ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की पहल पर मछुआरा समाज के व्यापक हित में सहकारिता विभाग ने प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों में पैक्सों के समरूप सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था को स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद अजय निषाद और मत्स्यजीवी समाज के दर्जनों प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर मछुआरा समाज की कठिनाइयों से अवगत कराया था, जिसमें मत्स्यजीवी सहयोग समितियों में पैक्सों की तरह सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। 

ऑनलाइन माध्यम से गैर मछुआरा की भी सदस्यता हेतु आवेदन प्राप्त करने संबंधी कई परिवाद प्राप्त हुए थे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त संबंध में तकनीकी त्रुटियों का उल्लेख करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी तथा सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह एवं अन्य अधिकारियों से बात कर इसकी विस्तृत समीक्षा करने को कहा।