बिहार विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द हो सकता है ऐलान

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: स्थानीय निकाय कोटे से होने वाली सभी 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस आगामी 10 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा कर देगी। प्रदेश नेतृत्व उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है। जल्द ही वह सूची आलाकमान को सौंपी जाएगी।

पार्टी नेताओं के अनुसार उम्मीदवार चयन को लेकर बनाए गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हरेक सीट के लिए संभावित विजय के मद्देनजर प्रत्याशियों का चयन किया गया है। अधिकतर सीटों के लिए एक से अधिक उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

इन्हीं नामों से से किसी एक का चयन आलाकमान की ओर से किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने कहा कि संभावना है कि 20 फरवरी के पहले उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान हो जाए।

गौरतलब है कि राजद से गठबंधन नहीं होने पर इस बार कांग्रेस उसी के वोट बैंक में ही सेंघ लगाने की जुगत में है। राजद के जनाधार वोट बैंक यादव व मुस्लिम समुदाय का वोट प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने इसी तबके से उम्मीदवार देने का मन बनाया है।

संभावित दावेदारों में पश्चिम चम्पारण से अमर यादव, मो आफाक आलम, रेणु देवी व मंजू बाला पाठक, सहरसा से अखिलेश कुमार विद्यार्थी, उपेन्द्र यादव, छत्री यादव व विशाल कुमार यादव, मधुबनी से सुबोध मंडल व मीना कुशवाहा, गोपालगंज से राजेश कुमार सिंह, ओपी गर्ग व संजय कुमार सिंह, पूर्णिया से सतीश कुमार व प्रकाश चौधरी तो सीवान से अशोक कुमार सिंह व मुजफ्फरपुर से अजय यादव का नाम है।