बिहार विधान परिषद चुनाव: राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार के खिलाफ पटना में FIR दर्ज

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए हो रहे चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार से संबंधित पोस्टर डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना चौराहा, वीरचंद पटेल पथ आदि स्थानों पर लगाए गए हैं। लेकिन पोस्टर में प्रकाशक के नाम का उल्लेख नहीं है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मनाते हुए मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 171(एफ) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता कोषांग सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।