Bihar MLC Election: भोजपुर में मतदान दल की स्कॉर्पियो नहर में गिरी, इंस्पेक्टर का हाथ टूटा, मजिस्ट्रेट का फटा सिर

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भोजपुर के तरारी में मतदान दल की स्कॉर्पियो पुल से नहर में गिर गई है। घटना में मजिस्ट्रेट समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर का बायां हाथ टूट गया है जबकि मजिस्ट्रेट का सिर फट गया है। इसके अलावा गार्ड के पैर में गंभीर चोट लगी है। सभी को आरा रेफर कर दिया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम के चार बजे तक मतदाता वोटिंग कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें दिख रही हैं। वहीं चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद मतदान करेंगे। जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।