Bihar MLC Election: कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू, लंबी कतारों में खड़े हैं वोटर्स

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं।

स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद भी इस मतदान में शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान कराने का निर्देश दिया है।

इस व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए है। निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।