बिहार: गलत जवाब देकर ‘फंसी’ नीतीश सरकार, सदन में तेजस्वी ने खोल दी पोल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को जमकर घेरा. सदन में उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने मनरेगा के तहत राज्य में गरीबों को मिलने वाले रोजगार के संबंध में सवाल किया था. हालांकि, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिले उत्तर से वे संतुष्ट नहीं हुए और उसे गलत बताते और तथ्य पेश करते हुए सदन में हंगामा किया. 

इस संबंध में आरजेडी की ओर से कहा गया कि नेता प्रतिपक्ष ने मनरेगा रोजगार से संबंधित सरकार से प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर बिहार सरकार पूरी तरह से असत्य, मनगढ़ंत और फर्जी है. ऐसे में तेजस्वी ने सरकार के ही आंकड़ों से सबूत सहित सरकार के सफेद झूठ को उजागर कर दिया है. 

बता दें कि सदन में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री अभी अपने अधिकारियों को बुलाकर हमें सामने बैठाकर उन्हें यह आंकड़ा दिखाएं. सरकार सदन में झूठ क्यों बोलती है. झूठे आंकड़े क्यों परोसती है? बिहार में कुल 45.67 लाख लोगों में मात्र 14,590 लोगों को ही 100 दिन मजदूरी करने का अवसर मिला और प्रति परिवार औसत श्रम दिवस 36.65 है.